प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री लिप-बू टैन से मुलाकात की और भारत की सेमीकंडक्टर से संबंधित यात्रा के प्रति इंटेल की प्रतिबद्धता की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
09 DEC 2025 9:11PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री लिप-बू टैन के साथ हुई मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की और भारत की सेमीकंडक्टर से संबंधित यात्रा के प्रति इंटेल की प्रतिबद्धता का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:
“श्री लिप-बू टैन से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत अपनी सेमीकंडक्टर से संबंधित यात्रा के प्रति इंटेल की प्रतिबद्धता का स्वागत करता है। मुझे विश्वास है कि इंटेल को हमारे युवाओं के साथ मिलकर प्रौद्योगिकी के एक नवाचार-आधारित भविष्य के निर्माण का शानदार अनुभव होगा।”
***
पीके/केसी/आर/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2201236)
आगंतुक पटल : 112