प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री जी20 लीडर्स समिट के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग का दौरा करेंगे
Posted On:
19 NOV 2025 5:38PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21-23 नवंबर, 2025 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित किए जा रहे 20वें जी20 लीडर्स समिट में भाग लेंगे। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट होगा। समिट में प्रधानमंत्री जी20 एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। प्रधानमंत्री के समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है। ये सत्र इन विषयों पर हैं:
i. समावेशी और सतत आर्थिक विकास, जिसमें कोई वंचित न रहे : अपनी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, व्यापार की भूमिका, विकास के लिए वित्त पोषण और ऋण का बोझ
ii. एक गतिशील विश्व – जी20 का योगदान: आपदा जोखिम में कमी, जलवायु परिवर्तन, न्यायोचित ऊर्जा परिवर्तन, खाद्य प्रणालियां
iii. सभी के लिए निष्पक्ष और न्यायोचित भविष्य: महत्वपूर्ण खनिज अवयव, उत्कृष्ट कार्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
जी20 लीडर्स समिट के दौरान, प्रधानमंत्री के जोहान्सबर्ग में उपस्थित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित की जा रही इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) लीडर्स बैठक में भी भाग लेंगे।
***
पीके/केसी/एसकेजे/एचबी
(Release ID: 2192095)
Visitor Counter : 41