प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयंबटूर में दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 में किसानों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का मूल पाठ

Posted On: 20 NOV 2025 12:59PM by PIB Delhi

किसान  वणक्कम!

प्रधानमंत्री  नमस्कार। ये सब नेचुरल फार्मिंग वाले हैं?

किसान  यस सर।

किसान  This is Solar Dried Banana..

प्रधानमंत्री – जो banana उतारने के बाद....

किसान  यस सर।

प्रधानमंत्री – ये जो वेस्ट है उसका, उसका क्या करना है?

किसान – All these are banana value added products and this is waste…. sir, this is from banana waste, this is from banana value addition sir.

प्रधानमंत्री – और हिंदुस्तान में सब जगह पे ऑनलाइन जाता है आपका माल?

किसान  यस सर।

किसान – ये एक्चुअली पूरा तमिलनाडु को हम लोग यहां प्रेजेंट कर रहे हैं सर, पूरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का और मतलब इंडिविजुअल मतलब, वो भी इसका साथ आता है सर।

प्रधानमंत्री – अच्छा।

किसान  वो सब हम लोग का मतलब ऑनलाइन भी करते हैं, एक्सपोर्ट भी करते हैं, और इंडिया का पूरा लोकल मार्केट में सेल करता है, सुपर मार्केट वगैरह में भी सेल करता है सर।

प्रधानमंत्री – कितने लोग एक साथ एक-एक एफपीओ में काम करते हैं?

किसान  Thousand.

प्रधानमंत्री – One thousand.

किसान – हां जी।

प्रधानमंत्री – ओह। और एक पूरे इलाके में banana करते हैं कि मिक्स करते हैं, अलग-अलग चीजें?

किसान – अलग-अलग एरिया में अलग-अलग एक्सक्लूसिव होता है सर, अभी GI प्रोडक्ट है हम लोग के पास है।

प्रधानमंत्री – अच्छा, ये भी है।

किसान  There are four varieties of teas. It’s all everybody knows black tea. And, this is from that (not clear). We call it white tea. And, this is oolong. This is 40% of fermented tea is oolong tea and green tea.

प्रधानमंत्री - आजकल तो वाइट टी का बहुत मार्केट है।

किसान – या, यस सर।

किसान – Brinjal ऑल इन नेचुरल फार्मिंग।

प्रधानमंत्री  This season mangoes are available.... ?

किसान – या, mango, yes sir.....

किसान  off season mangoes….

प्रधानमंत्री – आजकल इसका मार्केट बहुत है?

किसान – मोरिंगा,

प्रधानमंत्री – मोरिंगा।

किसान – यस सर।

प्रधानमंत्री – नहीं मोरिंगा के Leaves का क्या करते हैं?

किसान  मोरिंगा Leaves पाउडर करके एक्सपोर्ट भी करते हैं सर।

प्रधानमंत्री – पाउडर बहुत आजकल....

किसान – डिमांड है।

प्रधानमंत्री – बहुत डिमांड है।

किसान – यस सर।

प्रधानमंत्री  मेनली किन कंट्रीज में लेते हैं?

किसान – अमेरिका, अफ्रीकन कंट्री एंड जापान मेजर होता है, एक साउथ ईस्ट asia से अच्छा होता है....

किसान – एक्चुअली ये पूरा जीआई प्रोडक्ट हैं, तमिलनाडु से अभी 25 जीआई प्रोडक्ट यहां रखा है। कुंभकोणम का बीटेल, और मदुरै का मल्ली और ये एक मदुरै का है सर, और ऐसा मतलब पूरा इधर सब मतलब....

प्रधानमंत्री – मार्केट कहां पर है?

किसान – ये पूरा इंडिया में है सर, और तमिलनाडु में each and every function they use it...

प्रधानमंत्री – मेरा काशी वाला ले जाता है कि नहीं ले जाता? बनारसी पान खिलाता है।

किसान – हां जी सर।

किसान – ये पलनी मुर्गा.....

प्रधानमंत्री – कितना प्रोडक्शन बढ़ा है?

किसान – कम, 100 प्लस प्रोडक्ट है सर, हम लोग, हम लोगों की तरफ से अभी हनी से....

प्रधानमंत्री – इसका मार्केट?

किसान – बहुत ज्यादा है सर, डिमांड भी ज्यादा है, वो पूरा वर्ल्ड का हम लोग का मार्केट है सर हनी से।

किसान – We have nearly thousand plus paddy varieties in the traditional variety only... equal to millet all the, you know like value sir……

प्रधानमंत्री – Paddy में तो तमिलनाडु जो करता था,

किसान – हां जी सर।

प्रधानमंत्री – अभी तक दुनिया वो नहीं कर पाई है।

किसान – सही है सर।

प्रधानमंत्री – हां।

किसान – सर इसमें पैडी और राइस और उससे वैल्यू एडेड सब मतलब हम लोग का एक्सपोर्ट करता है, वो पूरा इधर डिस्प्ले किया है सर अभी।

प्रधानमंत्री – किसान जो यंग जनरेशन है, वो ट्रेनिंग के लिए आते हैं?

किसान  हां सर। अभी बहुत ज्यादा है।

प्रधानमंत्री – सवाल पूछते होंगे, उनके समझ में नहीं बैठता होगा कि ऐसा पीएचडी किया हुआ आदमी है, ये क्या कर रहा है, और उसमें बेनिफिट उसको दिखता होगा, तो क्या समझाते है आप?

किसान - पहले पागल जैसे उनको देखते थे, और अभी जो है एक माह में उनको 2 लाख का जो आमदनी मिलता है, कलेक्टर से ज्यादा मिलता है सर उन्हें। इसलिए लोग बहुत इनको एक इंस्पिरेशन मानते हैं।

प्रधानमंत्री – तो अब सब कलेक्टर आ जाएंगे।

किसान – We trained 7,000 farmers in our farm. Its a model farm recognised by natural farming scheme (TNAU)..and college students 3,000 students trained.

प्रधानमंत्री – एक मार्केट मिल जाता है आपको?

किसान – We directly market, we export to countries. Then we value added the product. Oil, hair oil, copra, soap.

प्रधानमंत्री – आपका हेयर ऑइल कौन खरीदेगा?

प्रधानमंत्री – और मैं जब गुजरात में था, तो मैंने कैटल हॉस्टल एक कांसेप्ट डेवलप किया था।

किसान - हां।

प्रधानमंत्री – गांव के सारे कैटल हॉस्टल में रखो भाई।

किसान – हां।

प्रधानमंत्री – तो गांव भी साफ रहता है, और एक डॉक्टर चाहिए, चार-पांच व्यवस्था करने वाले चाहिए, बहुत ही अच्छा मेंटेन होता है।

किसान – ये सब जो है ना, ये मास प्रोडक्शन करके आजू-बाजू के जो कृषक जो हैं, उन्हें देते हैं…

प्रधानमंत्री – किसानों को देते हैं।

***

MJPS/ST/SS


(Release ID: 2192010) Visitor Counter : 123