प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से बातचीत की और उन्हें आसियान की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से भाग लेंगे
प्रविष्टि तिथि:
23 OCT 2025 10:13AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण बातचीत की।
श्री मोदी ने परस्पर बातचीत के दौरान मलेशिया द्वारा आसियान की अध्यक्षता ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री श्री इब्राहिम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने मलेशिया के नेतृत्व में आगामी आसियान-संबंधी शिखर सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने की अपनी रुचि भी व्यक्त की और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:
"मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए उन्हें बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मैं आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने के लिए उत्सुक हूं।
@anwaribrahim"
****
पीके/केसी/एसकेजे/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 2181715)
आगंतुक पटल : 272
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Bengali-TR
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam