प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी को भारत का सबसे बड़ा इक्वलाइजर बताया
Posted On:
19 SEP 2025 12:05PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लिखा एक लेख साझा किया जिसमें बताया गया है कि कैसे तकनीक भारत की सबसे बड़ी इक्वलाइजर (समानता लाने वाली) बन गई है और रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर कॉर्पोरेट अधिकारियों तक, सभी को सशक्त बना रही है। श्री मोदी ने कहा, "इंडिया स्टैक, यूपीआई, जैम ट्रिनिटी और कोविन जैसी पहलों के माध्यम से, नवाचार और समावेशन ने जीवन बदल दिया है, शासन में सुधार किया है और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को मज़बूत किया है।"
एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:
केन्द्रीय मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw लिखते हैं कि तकनीक भारत की सबसे बड़ी इक्वलाइजर बन गई है, जिसने रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर कॉर्पोरेट अधिकारियों तक, सभी को सशक्त बनाया है। इंडिया स्टैक, यूपीआई, जैम ट्रिनिटी और कोविन जैसी पहलों के माध्यम से, नवाचार और समावेशन ने जीवन बदल दिया है, शासन में सुधार किया है और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को मज़बूत किया है।
***
पीके/केसी/केपी
(Release ID: 2168391)
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Bengali-TR
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Kannada
,
Malayalam