प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की


प्रधानमंत्री ने नेपाल में हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई जान-माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री ने नेपाल में शांति और स्थिरता की बहाली तथा लोगों की प्रगति के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया

Posted On: 18 SEP 2025 1:05PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने नेपाल की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और भारत सरकार तथा भारत के लोगों की तरफ से उन्‍हें शुभकामनाएं दीं।

श्री मोदी ने नेपाल में हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की।  

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच विशेष सम्‍बन्‍धों को और सुदृढ़ बनाने के लिए घनिष्‍ठतापूर्वक कार्य जारी रखने के प्रति भारत की तत्‍परता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने नेपाल में शांति और स्थिरता की बहाली की दिशा में नेपाल के प्रयासों के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की ने नेपाल को भारत के दृढ़ समर्थन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्‍यवाद दिया और दोनों देशों के बीच सम्‍बन्‍धों को और सुदृढ़ करने की प्रधानमंत्री श्री मोदी की इच्‍छा दोहराई।

प्रधानमंत्री ने नेपाल के आगामी राष्‍ट्रीय दिवस के लिए भी बधाई दी।

दोनों नेताओं ने संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।

***

पीके/केसी/एसकेजे/वाईबी


(Release ID: 2167987) Visitor Counter : 34