प्रधानमंत्री कार्यालय
परिणामों की सूची: मॉरीशस के प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा
Posted On:
11 SEP 2025 2:10PM by PIB Delhi
क्रमांक
|
समझौता ज्ञापन/समझौते
|
1.
|
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और मॉरिशस के तृतीयक शिक्षा, विज्ञान और अनुसंधान मंत्रालय के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
|
2.
|
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान तथा मॉरीशस समुद्र विज्ञान संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन
|
3.
|
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के तहत कर्मयोगी भारत और मॉरीशस सरकार के लोक सेवा और प्रशासनिक सुधार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
|
4.
|
विद्युत क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
|
5.
|
लघु विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता के संबंध में समझौता ज्ञापन
|
6.
|
हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण
|
7.
|
उपग्रहों और प्रक्षेपण यानों के लिए टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और दूरसंचार स्टेशन की स्थापना और अंतरिक्ष अनुसंधान, विज्ञान और अनुप्रयोग के क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत सरकार और मॉरीशस सरकार के बीच समझौता
|
घोषणाएं
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास और मॉरीशस विश्वविद्यालय, रेडुइट के बीच समझौता ज्ञापन
2. भारतीय प्लांटेशन प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु और मॉरीशस विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन
3. टैमरिंड फॉल्स में 17.5 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना स्थापित करने के लिए जीटूजी प्रस्ताव को आगे बढ़ाना। इस संबंध में सीईबी के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड की एक टीम जल्द ही मॉरीशस का दौरा करेगी।
****
पीके/केसी/आईएम/केके
(Release ID: 2165643)
Visitor Counter : 2
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam