प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता जताई। हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

Posted On: 14 AUG 2025 4:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से प्रभावित हुए लोगों की जल्द से जल्द मदद के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जा रहा है।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा है:

"जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ। हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।"

****

पीके/केसी/एनएस/डीके


(Release ID: 2156481)