प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने हीरोज एकर स्मारक पर नामीबिया के संस्थापक पिता और प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted On: 09 JUL 2025 7:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हीरोज एकर स्मारक पर नामीबिया के संस्थापक पिता और प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने डॉ. सैम नुजोमा को एक दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जिन्होंने नामीबिया की स्वतंत्रता के संघर्ष में अपना जीवन समर्पित कर दिया। स्वतंत्र नामीबिया के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में, डॉ. नुजोमा ने देश के राष्ट्र निर्माण में प्रेरणादीय योगदान दिया। उनकी विरासत दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करती रहती है।

डॉ. सैम नुजोमा भारत के एक महान मित्र थे। 1986 में नई दिल्ली में नामीबिया के पहले राजनयिक मिशन [उस समय एसडब्ल्यूएपीओ] की स्थापना के दौरान उनकी गरिमामयी उपस्थिति को भारत के लोग हमेशा याद रखेंगे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी/एसएस


(Release ID: 2143530)