नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चुनिंदा हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया

प्रविष्टि तिथि: 10 MAY 2025 12:47AM by PIB Delhi

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबद्ध विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन संबंधी कारणों से 9 से 14 मई 2025 (जो 15 मई 2025 को 0529 आईएसटी के अनुरूप है) तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी तरह के नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए नोटिस टू एयरमैन (नोटम) की एक श्रृंखला जारी की है। इस नोटम से निम्नलिखित हवाई अड्डे प्रभावित हैं:

1. आदमपुर

2. अम्बाला

3. अमृतसर

4. अवंतीपुर

5. बठिंडा

6. भुज

7. बीकानेर

8. चंडीगढ़

9. हलवारा

10. हिंडन

11.जैसलमेर

12. जम्मू

13. जामनगर

14. जोधपुर

15. कांडला

16. कांगड़ा (गग्गल)

17. केशोद

18. किशनगढ़

19. कुल्लू मनाली (भुंतर)

20. लेह

21.लुधियाना

22. मुंद्रा

23. नलिया

24. पठानकोट

25.पटियाला

26. पोरबंदर

27. राजकोट (हीरासर)

28.सरसावा

29. शिमला

30. श्रीनगर

31. थोइस

32. उत्तरलाई

इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियाँ बंद रहेंगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने परिचालन संबंधी कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों के अस्थायी रूप से बंद रहने की अवधि को भी बढ़ा दिया है।

नोटम जी0555/25 (जो जी0525/25 की जगह लेता है) के अनुसार, 25 मार्ग खंड 14 मई 2025 को 2359 यूटीसी (जो 15 मई 2025 को 0529 IST के अनुरूप है) तक जमीनी स्तर से असीमित ऊंचाई तक के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

एयरलाइंस और फ्लाइट ऑपरेटरों को मौजूदा हवाई यातायात परामर्श के अनुसार वैकल्पिक रूटिंग की योजना बनाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवधान को कम करने के लिए संबंधित एटीसी इकाइयों के समन्वय में अस्थायी बंद का प्रबंधन किया जा रहा है।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2128025) आगंतुक पटल : 21
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Bengali-TR , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam