WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल मुरुगन ने मुंबई में वेव्स पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की; शिखर सम्मेलन स्थल पर व्यावहारिक तैयारियों का मूल्यांकन किया

 Posted On: 18 APR 2025 4:19PM |   Location: PIB Delhi

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल मुरुगन ने आज मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। भारत सरकार और महाराष्ट्र राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान वेव्स के चार स्तंभों यानी प्रसारण और इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्‍सआर, डिजिटल मीडिया एवं इनोवेशन और फिल्मों के तहत विभिन्न गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। वेव्स बाजार, वेवएक्स, भारत पैवेलियन, क्रिएट इन इंडिया चैलेंजेस और अन्य जैसी विभिन्न पहलों के तहत किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया गया और भावी राह पर विचार-विमर्श किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों ने तैयारियों की प्रगति के बारे में मंत्री को जानकारी दी। इस अवसर पर श्री एल मुरुगन ने शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) स्थल पर कार्यक्रम की व्यावहारिक तैयारियों का भी आकलन किया।

वेव्स का परिचय

यह मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए मील का पत्थर कार्यक्रम है। पहला वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स), भारत सरकार 1 से 4 मई, 2025 तक महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित करेगी।

आप उद्योग के पेशेवर हों, निवेशक हों, निर्माता हों या नवोन्मेषक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवोन्मेष करने और योगदान करने के लिए आदर्श वैश्विक मंच प्रदान करता है।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है। यह सामग्री निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाएगा। प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, संवर्धित वास्तविकता (एआर), आभासी वास्तविकता (वीआर) और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर) प्रमुख उद्योग और क्षेत्रों में शामिल हैं।

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? यहाँ उत्तर पाएँ

पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं से अपडेट रहें

आइये, हमारे साथ आगे बढ़ें! वेव्स के लिए अभी पंजीकरण करें

******

 

एमजी/केसी/पीके


Release ID: (Release ID: 2122713)   |   Visitor Counter: 176