WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

भारत की अगली पीढ़ी के वीएफएक्स कलाकारों को तैयार करने के लिए वेब्स सेमिनार श्रृंखला शुरू हुई


देश की शीर्ष वीएफएक्स प्रतिभाएं डब्ल्यूएएफएक्स 2025 में भाग लेंगी; चार शहरों में जोनल फाइनल, वेब्स मुंबई में ग्रैंड फिनाले

 Posted On: 27 MAR 2025 2:10PM |   Location: PIB Delhi

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एप्टेक लिमिटेड और एबीएआई के सहयोग से डब्ल्यूएफएक्स सेमिनार सीरीज शुरू की है, जिसका उद्देश्य प्रतिष्ठित वेब्स वीएफएक्स प्रतियोगिता (डब्ल्यूएफएक्स) के लिए प्रतिभागियों को तैयार करना और प्रेरित करना है। यह सीरीज क्रिएट इन इंडिया सीजन 1 के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है , जो देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और वीएफएक्स प्रतिभा की अगली पीढ़ी को पोषित करने का सरकार का प्रयास है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Picture1NA5Z.png

डब्ल्यूएफएक्स सेमिनार सीरीज में उद्योग के शीर्ष पेशेवर शामिल होंगे जो महत्वाकांक्षी वीएफएक्स कलाकारों को शिक्षित और मार्गदर्शन करेंगे। इन सेमिनारों का उद्देश्य उद्योग के अंतरदृष्टि, उन्नत वीएफएक्स तकनीकों और करियर विकास के अवसरों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करना है, जिससे प्रतिभागियों को वीएफएक्स उद्योग के उभरते परिदृश्य को समझते हुए प्रतियोगिता के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

एप्टेक मुंबई में आयोजित पहले सेमिनार में जतिन ठक्कर, एक प्रसिद्ध वीएफएक्स सुपरवाइजर जो पोचर , लियो और भेड़िया पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं, शामिल थे। दूसरे सत्र में, एमएएसी ने स्कैनलाइन वीएफएक्स के सुपरवाइजर जय मेहता द्वारा एक वेबिनार की मेजबानी की, जिसे पूरे देश में लाइव-स्ट्रीम किया गया। उन्होंने वीएफएक्स की दुनिया के बारे में एक विशेष जानकारी साझा की।

वेब्स 2025 की तैयारी के तौर पर, डब्ल्यूएफएक्स जोनल फ़ाइनल अप्रैल 2025 के मध्य में चार प्रमुख शहरों - चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। इन राउंड से शीर्ष प्रतिभाएं वेब्स  2025 के ग्रैंड फ़िनाले में पहुंचेंगी, जो 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। डब्ल्यूएफएक्स जोनल फ़ाइनल एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म होगा, जहां ऑल इंडिया ऑनलाइन वीएफएक्स कॉन्टेस्ट के प्रतिभागी एक प्रतिष्ठित जूरी के सामने लाइव प्रदर्शन करेंगे। विजेताओं को उद्योग की मान्यता, पुरस्कार और प्रमुख वीएफएक्स फर्म के साथ स्टूडियो इंटर्नशिप मिलेगी, जिससे उनके करियर की संभावनाएं बढ़ेंगी।

डब्ल्यूएफएक्स, आगामी सेमिनारों और क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां जाएं: https://wafx.abai.avgc.in/

अधिक जानकारी या मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें: एप्टेक लिमिटेड; श्रीनिधि अय्यर (कॉर्पोरेट संचार); ईमेल: srinidhi.iyer@aptech.ac.in  

वेव्स के बारे में

मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन, प्रथम विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन भारत सरकार द्वारा 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में किया जाएगा।

चाहे आप उद्योग पेशेवर, निवेशक, निर्माता या नवप्रवर्तक हों, शिखर सम्मेलन एम एंड ई परिदृश्य में जुड़ने, सहयोग करने, नवप्रवर्तन करने और योगदान करने के लिए अंतिम वैश्विक मंच प्रदान करता है।

वेव्स देश की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो कंटेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को बढ़ाएगा। फोकस में उद्योग और क्षेत्र शामिल हैं प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई,संवर्धित वास्तविकता ( एआर ) , वर्चुअल वास्तविकता ( वीआर),और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर)

क्या आपके कोई प्रश्न हैं? उत्तर यहां देखें

पीआईबी टीम वेव्स की नवीनतम घोषणाओं से अपडेट रहें

चलें, वेब्स के लिए अभी यहां रजिस्टर करें

***

एमजी/केसी/एचएन/एचबी


Release ID: (Release ID: 2115828)   |   Visitor Counter: 145