प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

परीक्षा पे चर्चा में 12 फरवरी को मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर विशेष एपिसोड दिखाया जाएगा: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 11 FEB 2025 1:32PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 'परीक्षा योद्धा' जिस सबसे आम विषय पर चर्चा करना चाहते हैं, वह है मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती। श्री मोदी ने कहा, "इसलिए, इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा में इस विषय पर विशेष रूप से एक एपिसोड तैयार है, जो कल, 12 फरवरी को प्रसारित होगा।"

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

"#ExamWarriors जिन सबसे आम विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं, उनमें मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती भी शामिल है। इसलिए, इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा में इस विषय पर विशेष रूप से समर्पित एक एपिसोड है, जो कल, 12 फरवरी को प्रसारित होगा। और हमारे साथ @deepikapadukone हैं, जो इस विषय को लेकर बहुत भावुक हैं, और इस पर बात कर रही हैं।"

***

एमजी/केसी/एके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2101668) आगंतुक पटल : 387
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , Assamese , Odia , Nepali , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Bengali-TR , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada