प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है: प्रधानमंत्री
                    
                    
                        
भारतीय उद्यमी श्री विशाल सिक्का ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
                    
                
                
                    Posted On:
                04 JAN 2025 2:42PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                भारतीय उद्यमी श्री विशाल सिक्का ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने इस मुलाकात को एक ज्ञानवर्धक बातचीत की संज्ञा दी और कहा कि भारत नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों ने एआई और भारत पर इसके प्रभाव तथा भविष्य के लिए कई आवश्यक कामो पर विस्तृत और व्यापक चर्चा की।
विशाल सिक्का की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया;
"यह वास्तव में एक अर्थपूर्ण बातचीत थी। भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका ध्यान नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने केंद्रित है।"
 
****
एमजी/केसी/आईएम/केएस
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2090178)
                Visitor Counter : 290
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam