प्रधानमंत्री कार्यालय
भारत प्रौद्योगिकी एकीकरण को उच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रियता से काम कर रहा है: प्रधानमंत्री
Posted On:
20 NOV 2024 5:02AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ धरती ही बेहतर धरती है। उन्होंने कहा कि भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के एकीकरण को अधिक प्राथमिकता देते हुए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस संबंध में वैश्विक प्रयासों को मजबूत करेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस की एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:
“प्रिय तुलसी भाई,
स्वस्थ धरती ही बेहतर धरती है। भारत इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। हम प्रौद्योगिकी के एकीकरण को भी बहुत प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही, हम इस संबंध में वैश्विक प्रयासों को भी मजबूत करेंगे। @DrTedros
***
एमजी/केसी/पीसी/वाईबी
(Release ID: 2074932)
Visitor Counter : 72