प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा के कदम पर प्रसन्नता व्यक्त की
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                30 OCT 2024 9:38PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा के कदम पर प्रसन्नता व्यक्त की है। महामहिम प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा ने आज पहुरत, लिटिल इंडिया, बैंकॉक में अद्भुत थाईलैंड दिवाली महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अद्भुत थाईलैंड दिवाली महोत्सव के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे भारत तथा थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक संबंध और घनिष्ठ होंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा के कदम से प्रसन्नता हुई। अद्भुत थाईलैंड दिवाली महोत्सव के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह भारत तथा थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और घनिष्ठ बनाएगा।” 
@इंगशिन 
 
***
एमजी/आरपीएम/केसी/आर
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2069793)
                Visitor Counter : 188
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam