मंत्रिमण्‍डल
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

कैबिनेट ने एक साथ निर्वाचन कराने पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें स्वीकार कीं

Posted On: 18 SEP 2024 4:26PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक साथ निर्वाचन कराने के मुद्दे पर पूर्व-राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं।

एक साथ निर्वाचन: उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें

1. 1951 से 1967 के बीच एक साथ निर्वाचन संपन्न हुए हैं।

2. विधि आयोग: 170वीं रिपोर्ट (1999): पांच वर्षों में एक लोकसभा और सभी विधानसभाओं के लिए एक निर्वाचन।

3. संसदीय समिति की 79वीं रिपोर्ट (2015): दो चरणों में एक साथ निर्वाचन कराने के तरीके सुझाए गए।

4. श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने राजनीतिक दलों और विशेषज्ञों सहित व्यापक तौर पर हितधारकों से विस्तृत परामर्श किया।

5. रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध है: https://onoe.gov.in

6. व्यापक फीडबैक से पता चला है कि देश में एक साथ निर्वाचन कराने को लेकर व्यापक समर्थन है।

 

सिफारिशें और आगे का रास्ता

1. दो चरणों में लागू करना।

2. पहले चरण में: लोकसभा और विधानसभा का निर्वाचन एक साथ कराना।

3. दूसरे चरण में: आम चुनावों के 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय के लिए निर्वाचन (पंचायत और नगर पालिका) कराना।

4. सभी निर्वाचनों के लिए एकसमान मतदाता सूची।

5. पूरे देश में विस्तृत चर्चा शुरू करना।

6. एक कार्यान्वयन समूह का गठन करना।

*****

एमजी/ एआर/ एसकेएस/ डीके



(Release ID: 2056201) Visitor Counter : 728