वित्त मंत्रालय
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 18 सितम्बर, 2024 को एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी
नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह से लगभग 75 स्थान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे
बच्चों के भुगतानकर्ता पीआरएएन कार्ड के साथ एनपीएस वात्सल्य में शामिल होंगे
एनपीएस वात्सल्य बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने की शुरुआत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है
Posted On:
16 SEP 2024 5:38PM by PIB Delhi
केन्द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार, केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 18 सितम्बर, 2024 को नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी। शुभारंभ में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे।
केन्द्रीय वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता लेने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगी, योजना विवरणिका जारी करेंगी और नए नाबालिग ग्राहकों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) कार्ड वितरित करेंगी।
नई दिल्ली में इसके शुभारंभ के अंतर्गत, एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम पूरे देश में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किए जाएंगे। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसमें शामिल होंगे और उस स्थान पर नए नाबालिग ग्राहकों को पीआरएएन सदस्यता भी वितरित की जाएगी।
एनपीएस वात्सल्य माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की अनुमति देगा। एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान और निवेश का विकल्प प्रदान करता है, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिससे यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो जाता है।
यह नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी।
एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत भारत सरकार की सभी के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह भारत की भावी पीढ़ियों को अधिक वित्तीय रूप से सुरक्षित और स्वतंत्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
****
नाभ/कुमोना
(Release ID: 2055394)
Visitor Counter : 758
Read this release in:
Telugu
,
Odia
,
Bengali
,
English
,
Khasi
,
Urdu
,
Marathi
,
Nepali
,
Bengali-TR
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam