प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री की सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात
प्रविष्टि तिथि:
05 SEP 2024 2:18PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम श्री ली सीन लूंग से मुलाकात की। वरिष्ठ मंत्री ने प्रधानमंत्री के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन किया।
प्रधानमंत्री ने भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी के विकास में वरिष्ठ मंत्री ली के योगदानों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि वरिष्ठ मंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका में वरिष्ठ मंत्री ली भारत के साथ सिंगापुर के संबंधों पर ध्यान और मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे।
अपनी पिछली बैठकों को याद करते हुए, प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मंत्री ली ने भारत-सिंगापुर संबंधों की एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि विशेष रूप से भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की दो बैठकों के दौरान पहचाने गए सहयोग के स्तंभों के तहत और अधिक काम करने की पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने तथा आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
***
एमजी / एआर / आर/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2052198)
आगंतुक पटल : 224
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam