प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी
                    
                    
                        
दोनों नेताओं ने पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धि को स्वीकार किया
दोनों नेताओं ने निरंतर मजबूत साझेदारी के प्रति उत्सुकता व्यक्त की
                    
                
                
                    Posted On:
                05 JUN 2024 10:13PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना की ओर से 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए बधाई देने हेतु एक टेलीफोन कॉल आया।
प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री को सबसे पहले बधाई देने वाले विदेशी नेताओं में शामिल थीं, जो दोनों नेताओं के बीच की गर्मजोशी और व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाता है।
दोनों नेताओं ने विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 के दृष्टिकोण को हासिल करने की दिशा में नए जनादेश के तहत ऐतिहासिक एवं घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
दोनों नेताओं ने पिछले दशक में दोनों देशों के लोगों के जीवन में हुए महत्वपूर्ण सुधारों को स्वीकार किया और आर्थिक एवं विकास संबंधी साझेदारी, ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल लिंकेज तथा दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क सहित कनेक्टिविटी के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में परिवर्तनकारी संबंधों को और आगे बढ़ाने के प्रति उत्सुकता व्यक्त की। 
***
एमजी/एआर/आर/एसके
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2023062)
                Visitor Counter : 240
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam