प्रधानमंत्री कार्यालय

भारत-भूटान ऊर्जा साझेदारी पर संयुक्त विजन वक्‍तव्‍य

Posted On: 22 MAR 2024 5:20PM by PIB Delhi

भारत और भूटान अनुकरणीय द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं, जो सभी स्तरों पर विश्वास, सद्भावना और परस्‍पर समझ, मैत्री के मजबूत बंधन और लोगों के बीच निकट संपर्कों द्वारा परिलक्षित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रधानमंत्री श्री दाशो शेरिंग टोबगे के बीच थिम्पू में सार्थक और व्यापक चर्चा हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने इस असाधारण द्विपक्षीय साझेदारी को भविष्य में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने भूटान के पनबिजली क्षेत्र के विकास और क्षेत्र को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने में स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी के शानदार योगदान को स्‍वीकार किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यान्वयन की दिशा में भूटान की कंपनियों और तकनीकी एजेंसियों की बढ़ती घरेलू क्षमता की सराहना की। प्रधानमंत्री श्री टोबगे ने हाल के वर्षों में भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय वृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और भारत के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन जैसी पहल को बढ़ावा देने में नेतृत्वकारी भूमिका के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि संयुक्त रूप से कार्यान्वित की गई परियोजनाएं अच्छी तरह से काम कर रही हैं और भूटान के आर्थिक विकास में योगदान दे रही हैं। 720 मेगावाट की मंगदेछू पनबिजली परियोजना की सफलता के आधार पर, दोनों नेता इस वर्ष 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II पनबिजली परियोजना को चालू करने के लिए उत्सुक हैं। दोनों पक्षों ने 1200 मेगावाट पुनात्सांगछू-I एचईपी के लिए तकनीकी रूप से सुदृढ़ और किफायती रूप से आगे बढ़ने के बारे में सकारात्मक विशेषज्ञ-स्तरीय चर्चा का स्वागत किया।

4. दोनों प्रधानमंत्रियों ने निम्‍नलिखित पर सहमति व्यक्त की:

  1. भारत-भूटान ऊर्जा साझेदारी में ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने, उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाने, रोजगार का सृजन करने, निर्यात से होने वाली आय बढ़ाने तथा औद्योगिक और वित्तीय क्षमताओं के विकास में योगदान देकर दोनों देशों को लाभ पहुंचाने की क्षमता है।
  • ii. कि नई ऊर्जा परियोजनाओं के विकास और बिजली के व्यापार सहित पारस्परिक रूप से लाभप्रद इस द्विपक्षीय स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत करने के अभूतपूर्व अवसर मौजूद हैं।
  1. रणनीतिक साझेदारों के रूप में भारतीय संस्थाओं की भागीदारी सहित पनबिजली, सौर और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्रों में नई ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में संलग्न होना।
  • iv. कि दोनों सरकारें जलाशय पनबिजली परियोजनाओं सहित नई परियोजनाओं के लिए परियोजना-विशिष्ट कार्यान्वयन के तौर-तरीकों की समीक्षा करेंगी और उन्हें अंतिम रूप देंगी।
  1. कि भारत सरकार भूटान में नई और आगामी पनबिजली परियोजनाओं के लिए भारत के वित्तीय संस्थानों की ओर से आवश्यक वित्तपोषण के साथ-साथ बिजली बिक्री के लिए बाजार तक की सुविधा प्रदान करेगी।
  • vi. दोनों देशों के बीच बिजली का आदान-प्रदान क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगा। इस संबंध में, पारस्परिक रूप से सहमत व्यवस्थाओं और वितरण बिंदुओं के माध्यम से, लागू घरेलू नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार बाजार तक भूटानी बिजली उत्पादकों की पहुंच सुगम बनाई जाएगी।
  1. उभरते ऊर्जा बाजारों को देखते हुए, भूटान की ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश को सक्षम बनाने और बिजली में निर्बाध सीमा पार व्यापार सुनिश्चित करने के लिए नियमित परामर्श आयोजित करना।
  2. व्‍यापक उप-क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग की दिशा में काम करना, जिससे सभी हितधारकों के पारस्परिक लाभ के लिए अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतर-संबंध बढ़ेंगे।
  • ix. क्षमता विकास, नीतियों और प्रौद्योगिकियों के बारे में सूचना के आदान-प्रदान और ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों के बारे में अनुसंधान और विकास के माध्यम से ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में ऊर्जा सहयोग को मजबूत बनाना।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने पारस्परिक लाभ के लिए संयुक्त विजन वक्तव्य के आधार पर परियोजनाओं और पहलों में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की।

*********

एमजी/एआर/आरके/डीवी



(Release ID: 2016423) Visitor Counter : 61