प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

शिमला के रोहड़ू की कुशला देवी ने ‘मोदी की गारंटी’ की सहायता से बाधाओं को पार किया


एक प्राथमिक विद्यालय में जल वाहक का कार्य करने वाली महिला को पक्का घर मिला और उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित की

“पिछले 9 वर्षों में, महिलाएं सभी योजनाओं के केन्द्र में रही हैं, आप जैसी महिलाएं हमें अच्छे कार्य करते रहने की शक्ति देती हैं”

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2023 6:10PM by PIB Delhi

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहड़ू में एक प्राथमिक विद्यालय में जल वाहक कुशला देवी विद्यालय में विविध कार्य करती हैं और वह 2022 से इस पद पर कार्यरत हैं। दो बच्चों की इस अकेली मां को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के लिए 1.85 लाख रुपये की सहायता प्राप्त हुई, जिससे उन्हें पक्का घर बनाने में मदद मिली है। उनके खाते में 2000 रुपये आते हैं क्योंकि उनके पास कुछ जमीन भी है।

प्रधानमंत्री ने जीवन की समस्याओं से हार न मानने के लिए उनकी सराहना की। श्रीमती कुशला देवी ने बताया कि उनके बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और घर बनने के बाद उनके जीवन में उल्लेखनीय रूप से सुधार आया है। प्रधानमंत्री ने उनसे उत्साह बनाए रखने और अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाने के लिए कहा जिससे उन्हें और उनके बच्चों को मदद मिल सके। उन्होंने उनसे सारी आवश्यक जानकारी ‘मोदी की गारंटी की गाड़ी’ से लेने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले 9 वर्षों में, महिलाएं सभी योजनाओं के केन्द्र में रही हैं। आप जैसी महिलाएं हमें अच्छे कार्य करते रहने की शक्ति देती हैं।”

***

एमजी/एआर/आर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1987246) आगंतुक पटल : 212
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada , Malayalam