प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने पिछले 60 वर्षों में एशियाई खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
08 OCT 2023 11:03AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 60 वर्षों में एशियाई खेलों में 107 पदकों के साथ भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की है। श्री मोदी ने खिलाड़ियों के अटूट दृढ़ संकल्प, निरंतर भावना और कड़ी मेहनत की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
‘‘एशियाई खेलों में भारत के लिए बहुत बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि!
समस्त देश इस बात से बेहद प्रसन्न है कि हमारे असाधारण एथलीटों ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक उत्साह और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत ने हमें स्मरण रखने के क्षण प्रदान किए हैं, हम सभी को प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।’’
***
एमजी/एमएस/एएम/एसकेजे/वीके
(रिलीज़ आईडी: 1965719)
आगंतुक पटल : 413
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam