प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 08 SEP 2023 7:46PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने आधिकारिक आवास पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री महामहिम शेख हसीना से मुलाकात की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत में हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:

“प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श हुआ। पिछले 9 वर्षों के दौरान भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बेहद सुखद रही है। हमारी बातचीत में संपर्क, वाणिज्यिक जुड़ाव एवं कई और मुद्दे शामिल रहे।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक्स पर पोस्ट किया:

“पीएम @narendramodi ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने के बारे में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की। दोनों नेता संपर्क, संस्कृति के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए।”

*********

एमजी/एमएस/आर/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1955663) आगंतुक पटल : 527
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam