प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

गैस की कीमतों में कटौती होने से हमारी बहनों का जीवन और आसान होगा: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने का साहसिक कदम उठाया

प्रविष्टि तिथि: 29 AUG 2023 6:19PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं यानी 33 करोड़ गैस कनेक्शन वालों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने का निर्णय लिया है।

श्री मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमारे परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है।

पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को उनके खाते में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती रहेगी।

सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त पीएम उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक्स थ्रेड का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;    

“रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”

विस्तृत विवरण यहां देखा जा सकता है: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1953241

*******

एमजी / एमएस / आर / डीए


(रिलीज़ आईडी: 1953327) आगंतुक पटल : 461
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam