प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत तिरंगे के साथ तस्वीरें अपलोड करने का आह्वाहन किया

Posted On: 11 AUG 2023 8:41PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत नागरिकों से harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने का आह्वाहन किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेशों की एक श्रृंखला में, कहा;

“‘हर घर तिरंगाअभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस वर्ष इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी अवश्य अपलोड करें।

तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच #हरघरतिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं। तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें यहां अपलोड करें... harghartiranga.com

********

एमजी/एमएस/आरपी/एमकेएस/डीके-


(Release ID: 1948011) Visitor Counter : 493