प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने मन की बात की सराहना के लिए बिल गेट्स को धन्यवाद दिया

Posted On: 01 MAY 2023 12:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की सराहना के लिए बिल गेट्स को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

"मैं अपने दोस्त @BillGates को उनकी द्वारा की गयी सराहना के लिए धन्यवाद देता हूं। #MannKiBaat हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए भारतीयों की सामूहिक भावना को दर्शाती है, जिसके प्रति श्रीमान गेट्स के मन में भी जुनून है। @BMGFIndia द्वारा किये गए अध्ययन में एसडीजी के साथ इसकी मजबूत प्रतिध्वनि को अच्छी तरह से रेखांकित किया गया है।"

****

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीवी


(Release ID: 1921163) Visitor Counter : 328