प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने लियो वराडकर को ताओसीच के रूप में दूसरी बार पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी

Posted On: 17 DEC 2022 10:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लियो वराडकर को दूसरी बार ताओसीच (आयरलैंड के प्रधानमंत्री) का पद ग्रहण पर बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

"दूसरी बार ताओसीच के रूप में पदभार ग्रहण करने पर @LeoVaradkar को बधाई। हम आयरलैंड के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों, साझा संवैधानिक मूल्यों और बहुआयामी सहयोग को बहुत महत्व देते हैं। हमारी जीवंत अर्थव्यवस्थाओं की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए मैं मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हूँ।"

 

*****

एमजी / एएम / जेके /डीए    



(Release ID: 1884530) Visitor Counter : 242