प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने लोगों को ‘मन की बात’ हेतु इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित किया

Posted On: 13 DEC 2022 9:53AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2022 को सुबह 11 बजे निर्धारित ‘मन की बात’ के आगामी एपिसोड हेतु लोगों को अपने इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। श्री मोदी ने लोगों से नमो ऐप, मायगॉव पर लिखने या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है।

मायगॉव के आमंत्रण को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

"2022 का आखिरी #MannKiBaat इस महीने की 25 तारीख को प्रसारित होगा। मैं कार्यक्रम के लिए आपके इनपुट प्राप्त करने के प्रति उत्सुक हूं। मैं आपसे नमो ऐप, मायगॉव पर लिखने या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करने का आग्रह करता हूं।"

*****

एमजी/एएम/जेके


(Release ID: 1882986) Visitor Counter : 528