प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने टेबल टेनिस की मिश्रित युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर शरथ कमल और श्रीजा अकुला के धैर्य एवं दृढ़ता की सराहना की

Posted On: 08 AUG 2022 8:30AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में टेबल टेनिस की मिश्रित युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर शरथ कमल और श्रीजा अकुला की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“साथ मिलकर खेलने और जीतने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। @sharathkamal1 और श्रीजा अकुला ने शानदार टीमवर्क दिखाया है और टेबल टेनिस की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता है। मैं उनके धैर्य और दृढ़ता की सराहना करता हूं। शरथ का राष्ट्रमंडल खेलों के उन सभी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचना असाधारण है, जिनमें उन्होंने भाग लिया।”

***

एमजी/एएम/आर


(Release ID: 1849664) Visitor Counter : 331