वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह के हिस्से के रूप में सीबीआईसी द्वारा कल 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' आयोजित किया जाएगा


देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42000 किग्रा नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा

Posted On: 07 JUN 2022 7:11AM by PIB Delhi

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा कल (08.06.2022) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिन्हित करने के लिए वित्त मंत्रालय के ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव'' (एकेएएम) के प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' आयोजित किया जाएगा। देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42000 किग्रा नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त तथा कंपनी मामले मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना तथा सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली विनाश प्रक्रिया का वर्चुअल रूप से अवलोकन करेंगी तथा अधिकारियों को संबोधित करेंगी। 

****

 

एमजी/एमए/एसकेजे/वाईबी



(Release ID: 1831842) Visitor Counter : 401