प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध पुरातत्त्वशास्त्री थिरु आर. नागास्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 23 JAN 2022 8:59PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध पुरातत्त्वशास्त्री थिरु आर. नागास्वामी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को बहुप्रिय बनाने में उनके योगदान को याद किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

आने वाली पीढ़ियां तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति को बहुप्रिय बनाने में थिरु आर. नागास्वामी के योगदान को कभी नहीं भूलेंगी। इतिहास, प्राचीन अभिलेखों की विद्या और पुरातत्त्व में उनकी उत्कंठा विलक्षण थी। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!”

****

एमजे/एएम/एकेपी


(रिलीज़ आईडी: 1792064) आगंतुक पटल : 331
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam