स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19: मिथक बनाम तथ्य


मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि 15-18 वर्ष आयु समूह के लिए कोविड टीकाकरण के दिशानिर्देशों में उल्लेखित है कि कोवैक्सिन को ईयूएल प्राप्त है, यह खबर भ्रामक है

Posted On: 07 JAN 2022 10:43AM by PIB Delhi

मीडिया की कुछ खबरों में यह कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 15-18 वर्ष आयु समूह के लिए कोवैक्सिन टीके के आपातकालीन उपयोग सूचीकरण (ईयूएल) को लेकर सहमति न होने बावजूद इस आयु समूह के लिए कोवैक्सिन टीके को मंजूरी दी गई है। इस तरह की खबरें गलत सूचना देने वाली, भ्रामक और सच्चाई से काफी दूर हैं।

इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में डब्ल्यूएचओ की ईयूएल के बारे में कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर, 2021 को "15-18 वर्ष की आयु समूह के नए लाभार्थी" शीर्षक के साथ दिशा-निर्देश जारी किया था। इसके पृष्ठ संख्या चार पर लिखित उप-शीर्षक (ई) में कहा गया है, "ऐसे लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सिन का विकल्प उपलब्ध है, क्योंकि 15-18 आयु समूह के लिए ईयूएल के साथ यह एकमात्र टीका है।"  

राष्ट्रीय नियामक केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 24 दिसंबर, 2021 को 12-18 वर्ष के आयु समूह के लिए कोवैक्सिन टीके के ईयूएल को लेकर अपनी सहमति प्रदान की थी। इसके बाद 27 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने युवा व्यस्कों यानी 15-18 वर्ष आयु समूह के टीकाकरण और अन्य चिन्हित समूहों के लिए एहतियाती खुराक के संबंध में दिशानिर्देशों को जारी किया था। ये स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और इन्हें यहां पढ़ा जा सकता है -

 

https://www.mohfw.gov.in/pdf/GuidelinesforCOVID19VaccinationofChildrenbetween15to18yearsandPrecautionDosetoHCWsFLWs&60populationwithcomorbidities.pdf

 

****

एमजी/एएम/एचकेपी



(Release ID: 1788272) Visitor Counter : 370