प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में संयुक्त राज्य अमेरिका का स्वागत किया

Posted On: 10 NOV 2021 10:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में संयुक्त राज्य अमेरिका का स्वागत किया है। श्री मोदी ने इस निर्णय के लिए अमेरिका के  राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन को भी धन्यवाद दिया।

जलवायु के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत श्री जॉन केरी के ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

"अद्भुत समाचार @ClimateEnvoy! मैं @POTUS को धन्यवाद देता हूं और संयुक्त राज्य अमेरिका का @isolaralliance में पूरे मन से स्वागत करता हूं। सतत ग्रह के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने के हमारे साझा अनुसन्धान के प्रति गठबंधन को यह और मजबूत करेगा।"

एमजी/एएम/जेके   


(Release ID: 1770880) Visitor Counter : 335