PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी बुलेटिन- अपडेटेड

Posted On: 11 MAY 2021 7:03PM by PIB Delhi

 

  • 61 दिन बाद पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा हुई
  • दो महीने बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या में 30,016 की कमी आयी
  • केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण की समीक्षा की
  • दूसरी खुराक को प्राथमिकता देंगे; भारत सरकार से आंविटत टीकों में से कम से कम 70 प्रतिशत टीका दूसरी खुराक के लिए देंगे
  • भारत सरकार को मिलने वाली वैश्विक सहायता को कोविड-19 प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल संस्थाओं तक तेजी से पहुंचाया जा रहा है
  • अब तक कुल 9200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,5243 ऑक्सीजन सिलेंडर,19 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 5913 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी, 3.44 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन को पहुंचाया/रवाना किया जा चुका है।

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

 

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION AND BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

 

 

केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक लगभग 18 करोड़ नि:शुल्क वैक्सीन की खुराक दी हैं

  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 90 लाख से ज्यादा खुराक मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है
  • अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सात लाख से अधिक वैक्सीन खुराक मिल जायेंगी।

ज्यादा जानकारी के लिए :

केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की, राज्य दूसरी खुराक को प्राथमिकता देंगे; भारत सरकार से आंविटत टीकों में से कम से कम 70 प्रतिशत टीका दूसरी खुराक के लिए देंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण और कोविड-19 से निपटने के लिए बनायी गयी प्रौद्योगिकी एवं डेटा प्रबंधन सशक्त समूह के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोविड​​-19 टीका प्रशासन विशेषज्ञ समूह के सदस्य डॉ. आर एस शर्मा ने आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ कोविड टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। वैश्विक स्तर पर इस तरह के सबसे बड़े अभ्यासों में से एक, देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था। बाद में इसका व्यापक रूप से विस्तार किया गया और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए उदार मूल्य निर्धारण एवं त्वरित रणनीति के कार्यान्वयन के साथ 01 मई, 2021 से अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को शामिल किया गया।

ज्यादा जानकारी के लिए:

भारत सरकार को मिलने वाली वैश्विक सहायता को कोविड-19 प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल संस्थाओं तक तेजी से पहुंचाया जा रहा है

भारत में कोविड-19 के मामले में आए अभूतपूर्व उछाल से निपटने के लिए भारत सरकार को विभिन्न देशों/संगठनों से 27 अप्रैल 2021 से दान, चिकित्सा सामग्री और राहत उपकरणों की सहायता प्राप्त हो रही है। वैश्विक सहायता को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को तेजी से पहुंचाने के लिए "समग्र सरकार" के दृष्टिकोण के तहत एक सुव्यवस्थित तंत्र के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के बीच बाधारहित सहयोग लाया गया है।

27 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक कुल 9200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5243 ऑक्सीजन सिलेंडर,19 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 5913 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी, 3.44 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन को सड़क और वायु मार्ग से पहुंचाया/रवाना किया गया है।

ज्यादा जानकारी के लिए:

61 दिन बाद पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा हुई, दो महीने बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या में 30,016 की कमी आयी

  • 61 दिन बाद पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा हुई
  • दो महीने बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या में 30,016 की कमी आयी
  • अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु समूह में 25.5 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए
  • राष्ट्रीय रिकवरी दर 82.75 प्रतिशत है।
  • राष्ट्रीय मृत्यु दर इस समय 1.09 प्रतिशत है।

ज्यादा जानकारी के लिए :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्‍शेरिंग के बीच टेलीफोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्‍शेरिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई। प्रधानमंत्री ने भूटान सरकार और भूटानवासियों को उनकी सद्भावनाओं और समर्थन के लिये धन्यवाद दिया।

ज्यादा जानकारी के लिए:

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री का नमन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर वैज्ञानिकों और विज्ञान के प्रति जुनून रखने वालों की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने इस विषय में कई ट्वीट किये हैं, जो इस प्रकार हैं:

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर, हम अपने वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकी के प्रति जुनून रखने वालों को उनकी अथक मेहनत के लिये उन्हें नमन करते हैं। हम गर्व से 1998 के पोखरन परीक्षण को याद करते हैं, जिसने भारत की वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय शक्ति से परिचित कराया था।

हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में, हमारे वैज्ञानिकों और नवोन्मेषियों ने हमेशा आगे बढ़कर चुनौती का सामना करने का बीड़ा उठाया है। पिछले कई वर्षों के दौरान, उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ जंग में बहुत मेहनत की है। मैं उनके जोश और उनके असाधारण उत्साह की सराहना करता हूं।

ज्यादा जानकारी के लिए:

भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेसट्रेन की अगवानी कर नौवां राज्य बनने जा रहा है उत्तराखंड 

सभी बाधाओं से पार करके और नए-नए समाधान ढूंढ कर देश भर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे का सफर निरंतर जारी है। भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न राज्यों में अब तक 375 से भी अधिक टैंकरों में लगभग 5735 मीट्रिक टन (एमटी) एलएमओ की आपूर्ति की है। कल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देश भर में 755 मीट्रिक टन एलएमओ की आपूर्ति की। 90 से भी अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अब तक अपना सफर पूरा कर चुकी हैं। इस विज्ञप्ति को तैयार किए जाने तक महाराष्ट्र में 293 एमटी, उत्तर प्रदेश में लगभग 1630 एमटी, मध्य प्रदेश में 340 एमटी, हरियाणा में 812 एमटी, तेलंगाना में 123 एमटी, राजस्थान में 40 एमटी, कर्नाटक में 120 एमटी और दिल्ली में 2383 एमटी से भी अधिक एलएमओ विभिन्‍न टैंकरों से उतारी जा चुकी हैं। देहरादून (उत्तराखंड) और पुणे (महाराष्ट्र) के निकट स्थित स्टेशन भी अपनी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पाने वाले हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए :

लिक्विड ऑक्सीजन की ढुलाई को आसान बनाने के लिए तेल और गैस पीएसयू मदद दे रही हैं

भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनियां देश की एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक की तरह अपने उत्तरदायित्व को निभा रही हैं। वे कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में पूरे मनोयोग से सहायता दे रही हैं। इस क्रम में पीएसयू कंपनियां लिक्विड ऑक्सीजन की ढुलाई को और बेहतर करने की दिशा में विशेष रूप से कार्य कर रही हैं।

अभी, 12 टैंकर और 20 आईएसओ कंटेनर हैं, जिनकी क्षमता 650 मीट्रिक टन है। इन आंकड़ों में व्यापक वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि इस महीने की अंत तक टैंकरों की संख्या बढ़कर 26 और आईएसओ कंटेनर की संख्या बढ़कर 117 हो जाएगी, जिनकी कुल क्षमता 2314 मीट्रिक टन होगी। 95 आईएसओ कंटेनर्स खरीदे जा रहे हैं जिनकी कुल क्षमता 1940 मीट्रिक टन होगी। 30 आईएसओ कंटेनर के लिए पहले ही आर्डर जारी किए जा चुके हैं, जिनकी क्षमता 650 मीट्रिक टन है। बाकी के आईएसओ कंटेनर्स के लिए बातचीत की प्रक्रिया जारी है।

ज्यादा जानकारी के लिए:

पंचायती राज मंत्रालय ने ग्रामीण भारत में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों पर राज्यों को लिखा है

केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने ग्रामीण भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के बारे में सभी राज्य सरकारों को लिखा है। कोविड-19 से लड़ने के लिए, मंत्रालय ने अपने पत्र में राज्यों को चुनौती का सामना करने और नेतृत्व उपलब्ध कराने की दिशा में पंचायतों/ स्थानीय निकायों को संवेदनशील बनाने और सुविधाएं देने का सुझाव दिया है।

मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू), चिकित्सकों और चिकित्सा संस्थानों इत्यादि की सलाह के अनुरूप कोविड संक्रमण की प्रकृति और रोकथाम व इसमें कमी लाने के उपायों के बारे में ग्रामीण समुदायों की जागरूकता के लिए व्यापक संचार अभियान चलाने की भी सलाह दी है। इस दौरान गलत धारणाओं और मान्यता को दूर करने पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा है।

ज्यादा जानकारी के लिए:

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सरकारी बाल देखभाल संस्थाओं में बच्चों को विशेषज्ञ देखभाल दिलाने के लिए इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के साथ संपर्क में है

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा है कि सरकारी बाल देखभाल संस्थाओं (सीसीआई) में रहने वाले बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा देखभाल प्रदान करने की दृष्टि से देश भर में मंत्रालय ने इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के साथ काम कर रहा है। सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने बताया, "यह बाल संरक्षण सेवाओं के लिए योजना के तहत बच्चों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा देखभाल के अतिरिक्त होगा"। मंत्री ने ट्वीट में यह भी कहा कि "केयर-टेकर्स/चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर देश के सुदूर इलाकों से सप्ताह में 6 दिन बाल रोग विशेषज्ञों से इस टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस सेवा के माध्यम से 2000 से अधिक सीसीआई के हजारों बच्चे लाभान्वित होंगे।"

ज्यादा जानकारी के लिए :

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के संदर्भ में विशेषज्ञों और हितधारकों ने कोविड की दूसरी लहर पर चर्चा की

विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने 10 मई को कोविड संकट की स्थिति से निपटने में श्रेष्ठ दृष्टिकोण अपनाने पर विचार करने के लिए एक समान वर्चुअल प्लेटफार्म पर आकर चर्चा की। कोविड की दूसरी लहर पर चर्चा-विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिप्रेक्ष्य विषय पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संगठन प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (टीआईएफएसी) द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में वैज्ञानिक, डॉक्टर, औषधि निर्माता, उद्योग जगत के प्रमुख लोगों और नीति निर्माताओं ने चर्चा की ताकि वायरस के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।

ज्यादा जानकारी के लिए:

सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के एनएसएफडीसी और एनबीसीएफडीसी की संयुक्त सीएसआर कोविडराहत संबंधी प्रयास

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर (अप्रैल-मई 2021) के दौरान सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के दो लोक उपक्रमों (पीएसयू)- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) ने अपनी संयुक्त सीएसआर पहलों के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित रोगियों को राहत पहुंचाने और लॉकडाउन के कारण प्रभावित जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निम्नलिखित पहलें (प्रयास) की  हैं :

1. भोजन वितरण कार्यक्रम

2. कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सा उपकरणों का प्रावधान

ज्यादा जानकारी के लिए :

 

IMPORTANT TWEETS

 

 

INPUTS FROM PIB FIELD UNITS

केरल : राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य को केरल में ही उत्पादित ऑक्सीजन का पूर्ण रूप से उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए और अगर सेंट्रल कोटा भी मिल जाए तो मौजूदा समस्या हल की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस आरोप का खंडन किया कि कोविड से होने वाली मौतों को छिपाया जा रहा है, कारण कि सभी पंचायतें सटीक आंकड़ों को दर्ज कर रही हैं। इस बीच, राज्य में 72 पंचायतों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर आया है। 300 पंचायतों में टीपीआर 30 प्रतिशत से अधिक रहा है। कल कोविड के 27,487 नए मामले और 65 मौतें दर्ज होने के साथ राज्य ने दैनिक कोविड मामलों में थोड़ी गिरावट देखी। राज्य में 31,209 लोग स्वस्थ हुए। अब सक्रिय मामलों की संख्या 4,19,726 है। टीपीआर 27.56% है। अब तक कुल 81,17,973 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें से 62,30,926 लोगों ने पहली और 18,87,047 लोगों ने दूसरी खुराक ली।

तमिलनाडु : मद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से तमिलनाडु और पुडुचेरी में ऑक्सीजन, टीका, दवाओं की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कहा है। कुछ दिन पहले शहर के कई निजी अस्पतालों को अपने वार्ड में भर्ती मरीजों को वापस भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्योंकि उनके पास ऑक्सीजन की कमी हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड के चलते 23 मरीजों की मौत के साथ पुडुचेरी में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 988 हो गया; पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश से 1,266 नए मामले सामने आए और 1,108 मरीज स्वस्थ हुए। तमिलनाडु में कोविड के 28,978 नए मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या 14,09,237 हो गई। चेन्नई में 35,153 मामलों समेत राज्य में कुल सक्रिय मामले 1,52,389 हैं। राज्य में अभी पॉजिटिविटी रेट 19.5 प्रतिशत के करीब है। अब तक पूरे राज्य में 65,87,081 टीके लगाए गए, जिनमें से 48,72,906 को पहली और 17,14,175 को दूसरी खुराक मिली।

कर्नाटक : दर्ज हुए नए मामले: 39,305; कुल सक्रिय मामले: 5,71,006; कोविड से नई मौतें: 596; कोविड से हुई कुल मौतें : 19,372। कल लगभग 80,823 टीके लगाने के साथ राज्य में टीकाकरण की कुल संख्या 1,06,08,539 हो गई। 120 टन ऑक्सीजन लेकर जमशेदपुर, झारखंड से रवाना हो चुकी पहली 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' मंगलवार को वाइटफील्ड, बेंगलुरु पहुंचेगी। पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को आधिकारिक तौर पर कोविड फ्रंट लाइन वारियर्स माना गया है और जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है, उन्हें नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कर्नाटक को अमेरिका के सेल्सफोर्स से 400 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 हजार ऑक्सीमीटर मिले हैं। 

आंध्र प्रदेश : राज्य ने 60,124  नमूनों की जांच के बाद कोविड-19 के 14,986 नए मामले दर्ज किए। इसके साथ 84 मौतें भी दर्ज की गईं। पिछले 24 घंटे में 16,167 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कल तक कोविड टीके की कुल 73,10,220 खुराकें लगाई गईं हैं, जिसमें 53,27,494 पहली खुराक और 19,82,726 दूसरी खुराक शामिल हैं। राज्य ने सीधे सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से पांच लाख खुराकें खरीदी हैं और अब 12 लाख खुराकों की दूसरी किस्त मिलने का इंतजार किया जा रहा है। बीती रात तिरुपति के रुइया सरकारी अस्पताल में कुछ समय के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से 11 मरीजों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर हो गई थी।

तेलंगाना : राज्य में कल (सोमवार) विभिन्न वर्गों के कुल 2031 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 1,06,359 लोगों ने दूसरी खुराक ली। अब, राज्य में पहली खुराक पाने वाले लोगों की कुल संख्या 43,73,338 और दूसरी खुराक 9,38,344 हो गई है। इस बीच, राज्य में सोमवार को कोविड के 4,826 नए मामले और 32 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में मौतों की कुल संख्या 2,771 और पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,02,187 पहुंच गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 62,797 है। 86.94 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ सोमवार को, 7,754 व्यक्ति स्वस्थ हुए।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के म्यूकोर्मोसिस के रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों के बीच म्यूकोर्मोसिस के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे अंधेपन या गंभीर बीमारी और यहां तक कि कुछ मामलों में मृत्यु भी हो सकती है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। महाराष्ट्र ने सोमवार को कोरोनोवायरस बीमारी (कोविड -19) के 40,000 (वास्तव में 37,236) नए मामले और 549 मौतें दर्ज की। इससे मामलों की कुल संख्या 5,138,973 और मौतें की संख्या 76,398 पहुंच गई।

गुजरात : गुजरात ने कल कोविड-19 के 11,592 नए मामले दर्ज किए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 14,931 मरीज स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। गुजरात में रिकवरी रेट बेहतर हुआ है और यह 79.11 प्रतिशत तक पहुंच गया है। अहमदाबाद से सबसे ज्यादा 3,194 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि सूरत में 823 नए मामले सामने आए। कल 117 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कल 2,07,700 लोगों को टीका लगाया गया। गुजरात ने अब तक 1,37,00,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया है। गुजरात सरकार ने राजस्थान के साथ राज्य परिवहन बस सेवाओं को 15 दिनों के लिए रोक दिया है।

राजस्थान: यूके से कोविड सहायता के रूप में भारत सरकार को मिले दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट राजस्थान पहुंच गए हैं। इनमें से एक प्लांट अजमेर के सैटेलाइट अस्पताल में और दूसरा झालावाड़ जिले में लगाया जाएगा। 500 लीटर क्षमता वाले इन प्लांट्स के लग जाने के बाद, राज्य को कोविड रोगियों के लिए अतिरिक्त मेडिकल ऑक्सीजन मिलने लगेगी। 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सोमवार से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है, क्योंकि राज्य को कोविशील्ड की 3.50 लाख शीशियां मिली हैं, जो पहले ही सभी 33 जिलों में वितरित की जा चुकी हैं। राज्य सरकार ने स्पूतनिक वैक्सीन का आयात करने के लिए रूस के संपर्क करने के अलावा कोवैक्सिन को खरीदने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कोरोनोवायरस बीमारी (कोविड -19) की पॉजिटिविटी रेट पूरे राज्य में घट रही है, लेकिन लोगों को महामारी के खिलाफ इस लंबी लड़ाई में सावधान रहना चाहिए। मध्य प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में कोरोनवायरस के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी के बीच, राज्य सरकार ने सोमवार को महामारी संबंधी दिशानिर्देशों और संबंधित निर्देशों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए आपदा प्रबंधन समूहों को गठित करने का फैसला लिया। विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोनावायरस के 9,715 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 81 मौतें दर्ज की गईं। इससे संक्रमणों की कुल संख्या 6,81,478 और मौतों के मामले 6,501 तक पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में अस्पतालों से 7,324 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे मध्य प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,63,754 हो गई। 

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में, कोविड की स्थिति में काफी सुधार है। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह के दौरान पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। लगभग एक महीने के बाद यह पहला मौका है कि पॉजिटिविटी रेट बीस प्रतिशत से नीचे आई है। अब तक लगभग 7,25,000 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक, राज्य में कोरोना से बचाव के लिए कुल 59,35,994 टीके लगाए गए हैं।

गोवा: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा, गोवा में 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों को, भले ही उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है या नहीं, आइवरमेक्टिन दवा दी जाएगी, ताकि मृत्यु दर को घटाया जा सके। जीएमसी में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मौतें होने के आरोपों के बीच सीएम प्रमोद सावंत ने जीएमसी अस्पताल का दौरा किया। गोवा के सीएम श्री प्रमोद सावंत ने निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए डीडीएसएसवाई कार्ड को मानने से इनकार करने पर सख्त चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि डीडीएसएसवाई के तहत निजी अस्पतालों को कोविड का इलाज करने से इनकार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ऐसी शिकायत आने पर दोषी निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गोवा सरकार ने आज उच्च न्यायालय को 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बगैर गोवा निवासियों समेत किसी को भी राज्य में प्रवेश करने से रोकने का भरोसा दिलाया।

असम : सोमवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण 77 लोगों की जान चली गई। राज्य में 72,197 जांच में 5,803 नए संक्रमण दर्ज किए गए, पॉजिटिविटी रेट 8.04 प्रतिशत बनी हुई है। कामरूप (मेट्रो) में 1,481 पॉजिटिव मामले और 30 मौतें दर्ज की गईं।

एचएस प्रथम वर्ष की परीक्षा 2021 को, जिसे पहले कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था, असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रद्द कर दिया है। इससे सभी छात्रों को एचएस दूसरे वर्ष में पदोन्नति मिल गई है।

मणिपुर: वायरस लगातार फैलने कारण 424 से ज्यादा जांच पॉजिटिव मिली। कोविड की वजह से 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 489 हो गया। जिले में कोविड-19 के मामलों में अचानक आए उछाल को देखते हुए, सोमवार को गठित कांगपोकपी सीएसओ कोविड टास्क फोर्स ने, कांगपोकपी डीएचक्यू पर केएसपीओ प्रशासनिक भवन में एक बैठक की गई। कांगपोकपी सीएसओ कोविड टास्क फोर्स को इस घातक महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन, जिला पुलिस, चिकित्सा विभाग और अन्य अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की मदद करने के उद्देश्य से सोमवार को गठित किया गया था।

मेघालय : राज्य में सोमवार को कोविड संक्रमण के 409 नए मामले और पांच मौतें दर्ज की गई। जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, साउथ वेस्ट खासी हिल्स के उपायुक्त ने पूरे जिले में 15 मई की सुबह 5 बजे से 17 मई की सुबह 5 बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया है।

सिक्किम : रविवार को एक भी आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं हुआ, क्योंकि सिक्किम के वीआरडी की दोनों प्रयोगशालाओं ने एक दिन की छुट्टी ली थी। इससे नोवल कोरोनोवायरस के दैनिक मामले कृत्रिम रूप से 46 पर आ गए।

त्रिपुरा : कोविड से चार लोगों मौत हुईं; 133 मामले पॉजिटिव पाए गए। कुल सक्रिय मामले 2599 रहे। इस बीच, अगरतला के जिन वार्डों में कोरोना के पॉजिटिव मामले बहुत ज्यादा हैं, वहां पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। उन इलाकों में स्थित क्लबों में विशेष जांच केंद्र बनाए गए हैं।

नगालैंड: सोमवार को दस अन्य मौतों के साथ नगालैंड में मृतकों की कुल संख्या 140 हो गई। राज्य ने 133 नए मामले, 1884 सक्रिय मामले और कुल 16,283 पॉजिटिव मामले दर्ज किए। नगालैंड में अब तक कुल 2,29,704 लोगों को कोविड टीका लगाया गया है। इनमें से 1,79,767 लोगों को पहली, जबकि 49,937 लोगों को दूसरी खुराक मिली। नगालैंड सरकार ने कोविड की स्थिति को छिपाने और अधिकारियों के साथ सहयोग न करने वालों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत सजा दिलाने की चेतावनी दी है।

PIB FACT CHECK

 

एमजी/एएम/आरकेएस/एसएस
 

 



(Release ID: 1717879) Visitor Counter : 257