रेल मंत्रालय

भारतीय रेलवे की ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन की अगवानी कर नौवां राज्य बनने जा रहा है उत्तराखंड  


ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों से कर्नाटक, महाराष्ट्र, एमपी, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली और यूपी में 5735 मीट्रिक टन से भी अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई

375  से भी अधिक टैंकरों में भरकर ऑक्सीजन विभिन्न राज्यों में पहुंचाई गई है

90 से भी अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्राएं पूरी कर ली हैं  

120 एमटी ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज रात उत्तराखंड पहुंचेगी

50 एमटी से भी अधिक ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज पुणे पहुंचेगी

बेंगलुरू को 120 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई

अब तक  महाराष्ट्र में 293 एमटी, उत्तर प्रदेश में लगभग 1630 एमटी, मध्य प्रदेश में 340 एमटी, हरियाणा में 812 एमटी, तेलंगाना में 123 एमटी, राजस्थान में 40 एमटी, कर्नाटक में 120 एमटी और दिल्ली में 2383 एमटी से भी अधिक ऑक्सीजन उतारी गई है   

Posted On: 11 MAY 2021 5:17PM by PIB Delhi

     सभी बाधाओं से पार पाकर और नए-नए समाधान ढूंढ कर देश भर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की डिलीवरी करके मरीजों को भारी राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे की यात्रा निरंतर जारी है। भारतीय रेलवे ने अब तक देश भर के विभिन्न राज्यों में 375 से भी अधिक टैंकरों में भरकर लगभग 5735 मीट्रिक टन (एमटी) एलएमओ की डिलीवरी की है।

     कल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देश भर में 755 मीट्रिक टन एलएमओ की डिलीवरी की।

     90 से भी अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अब तक अपनी यात्राएं बाकायदा पूरी कर चुकी हैं।

    यह भारतीय रेलवे का ही अथक प्रयास है जिसके तहत अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक एलएमओ पहुंचाई जा रही है।

      इस विज्ञप्ति के समय तक महाराष्ट्र में 293 एमटी, उत्तर प्रदेश में लगभग 1630 एमटी, मध्य प्रदेश में 340 एमटी, हरियाणा में 812 एमटी, तेलंगाना में 123 एमटी, राजस्थान में 40 एमटी, कर्नाटक में 120 एमटी और दिल्ली में 2383 एमटी से भी अधिक एलएमओ विभिन्‍न टैंकरों से उतारी गई है।

   देहरादून (उत्तराखंड) और पुणे (महाराष्ट्र) के निकट स्थित स्टेशन भी अपनी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस की अगवानी जल्‍द ही करने वाले हैं। 

  उत्तराखंड में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आज रात झारखंड के टाटानगर से 120 एमटी ऑक्सीजन को साथ लेकर पहुंचने की उम्मीद है।

   पुणे में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आज अंगुल (उड़ीसा) से 50 एमटी से भी अधिक ऑक्सीजन को साथ लेकर पहुंचने की उम्‍मीद है।

    नई ऑक्सीजन को मंजिल तक पहुंचाने का काम एक बहुत ही गतिशील प्रक्रिया है और संबंधित आंकड़े हर समय अपडेट होते रहते हैं। कई और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के अभी कुछ समय बाद रात में अपनी यात्रा शुरू करने की उम्मीद है।   

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस – 9665             


(Release ID: 1717765) Visitor Counter : 305