प्रधानमंत्री कार्यालय

इंटेल के सीईओ के साथ पीएम ने की बातचीत

प्रविष्टि तिथि: 13 APR 2021 10:01PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इंटेल के सीईओ पैट जेलिंगर के साथ बातचीत की।

श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'इंटेल के सीईओ पैट जेलिंगर के साथ बातचीत की। मानवीय विकास को आगे बढ़ाने में तकनीक की भूमिका, डिजिटल इंडिया के प्रयासों और भारत में निवेश के अवसरों पर व्यापक चर्चा हुई।'

 

****

एसजी/एएम/एएस/एनके


(रिलीज़ आईडी: 1711677) आगंतुक पटल : 239
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam