प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री 7 मार्च को 'जनऔषधि दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे


प्रधानमंत्री एनईआईजीआरआईएचएमएस, शिलांग स्थित 7500वें 'जनऔषधि केंद्र' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Posted On: 05 MAR 2021 8:36PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'जनऔषधि दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में बने 7500वें 'जनऔषधि केंद्र' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे और हितधारकों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना

इस पहल का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत ऐसे केंद्रों की संख्या 7499 पहुंच गई है। यह केंद्र देश के सभी जिलों में हैं। वित्त वर्ष 2020-21 (4 मार्च 2021 तक) में बिक्री से आम नागरिकों के करीब 3600 करोड़ रुपये की बचत हुई है क्योंकि ये दवाएं बाजार दरों के मुकाबले 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं।

जन औषधि दिवस के बारे में

जनऔषधि केंद्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए 1 मार्च से 7 मार्च के हफ्ते को जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए 'जन औषधि - सेवा भी, रोजगार भी' का नारा दिया गया है। सप्ताह के आखिरी दिन यानी 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

*****

 एसजी/एएम/एएस/डीवी 



(Release ID: 1702867) Visitor Counter : 204