प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के अध्यक्ष सांसद आलोक शर्मा ने आज मुलाकात की
Posted On:
16 FEB 2021 7:01PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक शर्मा ने आज मुलाकात की।
यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के निर्णय लेने वाले निकाय को संदर्भित करता है। इस सम्मलेन का 26वां सत्र नवंबर 2021 में ग्लासगो में ब्रिटेन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमत्री और श्री आलोक शर्मा ने कॉप-26 तक की अवधि में जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर भारत-ब्रिटेन सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने पेरिस समझौते के तहत और कॉप-26 से मिलने वाले परिणाम के लिए रचनात्मक रूप से काम करने में भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री शर्मा ने दिसंबर, 2020 में महत्वाकांक्षी जलवायु शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री के संबोधन को गर्मजोशी से याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री बोरिस जॉनसन के साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।
एमजी /एएम/ एन
(Release ID: 1698535)
Visitor Counter : 2585
Read this release in:
English
,
Assamese
,
Marathi
,
Gujarati
,
Urdu
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam