प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री 16 फरवरी को बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में बजट को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए रोडमैप पर परामर्श के लिए वेबिनार को संबोधित करेंगे

Posted On: 15 FEB 2021 8:24PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी 2021 को शाम 4 बजे केंद्रीय बजट 2021-22 को बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए रोडमैप पर परामर्श के लिए वेबिनार को संबोधित करेंगे।

वेबिनार के बारे में

वेबिनार प्रमुख वित्तीय संस्थानों और कोषों के प्रतिनिधियों, कंसेशनेर्स व कॉन्ट्रेक्टर्स, परामर्शदाताओं और विषय विशेषज्ञों समेत 200 से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी का गवाह बनेगा। पैनलिस्ट उन्नत तकनीक पर ध्यान देने के साथ, ढांचागत विकास की रफ्तार व गुणवत्ता सुधारने, और क्षेत्र में ज्यादा निवेश आकर्षित करने के बारे में अपने विचार साझा करेंगे।

इसके बाद बजट के दृष्टिकोण के त्वरित कार्यान्वयन के लिए लागू करने योग्य परियोजनाओं की सूची और लागू करने योग्य एक रोडमैप का प्रारूप तैयार करने के लिए मंत्री समूह के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श को शामिल करते हुए दो समानांतर छोटे सत्र भी होंगे।

अंतिम रूप से तैयार रणनीति को लागू करने के लिए साझेदारों के साथ भी मौजूदा परामर्श किए जाने की योजना बनाई गई है.

*****

एमजी/एएम/आरकेएस/डीसी



(Release ID: 1698323) Visitor Counter : 203