प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने पीएम-एफबीवाई (प्रधानमंत्री-फसल बीमा योजना) के लाभार्थियों को योजना के 5 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 13 JAN 2021 11:37AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई दी है।

ट्वीट की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहा, "प्राकृतिक आपदाओं से परिश्रमी किसानों को सुरक्षित करने की एक महत्वपूर्ण पहल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आज 5 वर्ष पूरे हो गए। इस योजना ने कवरेज बढ़ाया है, जोखिम कम किया है और करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया है। मैं योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानों के लिए अधिक लाभ को कैसे सुनिश्चित किया है?

 दावों के निपटान में पारदर्शिता को किस प्रकार आगे बढ़ाया गया है?

पीएम-एफबीवाई से संबंधित उपरोक्त और अन्य पहलुओं के उत्तर नमो ऐप के योर वॉयस सेक्शन में नए संतोषजनक तरीके से दिये गये हैं।"

 

**************

एमजी/एएम/एसएस

 


(रिलीज़ आईडी: 1688194) आगंतुक पटल : 412
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam