प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने द्वितीय राष्‍ट्रीय युवा संसद समारोह के विजेताओं तथा फाइनल पैनलिस्‍टों की सराहना की


सभी भाषणों को ट्वीट करके युवा उपलब्धि प्राप्‍तकर्ताओं को सम्‍मानित किया

प्रविष्टि तिथि: 12 JAN 2021 10:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने द्वितीय राष्‍ट्रीय युवा संसद समारोह के विजेताओं तथा फाइनल पैनलिस्‍टों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपकी बातचीत और विचार-विमर्श आज काफी महत्‍वपूर्ण हैं। आपके भाषण को मैं सुन रहा था, मेरे मन में एक विचार आया और मैंने यह निर्णय लिया कि अपने ट्वीटर हैंडल से न केवल आप तीन विजेताओं, बल्कि रिकॉर्ड की गई सामग्री उपलब्‍ध होने पर, मैं फाइनल पैनल पर कल मौजूद सभी लोगों के भाषण को ट्वीट करूंगा।

******

एमजी/एएम/एसकेएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1688154) आगंतुक पटल : 325
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam