स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत ने प्रतिदिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए


सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, 4.4 लाख से कम सक्रिय मामले दर्ज

प्रतिदिन आने वाले पॉज़िटिव मामलों की संख्या गिरकर 4 प्रतिशत से कम हुई —3.45 प्रतिशत पर आई

Posted On: 24 NOV 2020 12:34PM by PIB Delhi

भारत ने छह दिन बाद, प्रतिदिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटों में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या 37,975 हो गई है। 8 नवंबर से शुरू, पिछले लगातार 17 दिनों से, प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50,000 से नीचे बनी हुई है।

देशभर में 2,134 प्रयोगशालाओं में बड़े पैमाने पर की जा रही जांचों के चलते, भारत की जांच अवसंरचना में पर्याप्त बढ़ोत्तरी हुई है। प्रतिदिन दस लाख से ज्यादा जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए, पिछले 24 घंटों में 10,99,545 नमूनों की जांच की गई है। इस तरह, देश में कराई गई कुल जांच की संख्या 13.3 करोड़ को पार कर (13,36,82,275) गई है।  

WhatsApp Image 2020-11-24 at 10.06.11 AM.jpeg

प्रतिदिन औसत 10 लाख से ज्‍यादा जांच कराये जाने के चलते पॉजिटिव मामलों की समग्र दर को निचले स्‍तर पर बनाए रखना सुनिश्चित हुआ है। यह अब भी गिरावट का रूख बनाये हुए है। 

WhatsApp Image 2020-11-24 at 10.04.13 AM.jpeg

पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय समग्र दर आज 6.87 प्रतिशत है, जोकि सात प्रतिशत के आंकड़े से कम है। प्रतिदिन सक्रिय मामलों की संख्‍या अब मात्र 3.45 प्रतिशत है। बड़े पैमाने पर कराई जा रही जांचों के फलस्‍वरूप पॉजिटिव मामलों की दर को कम रखा जा सका है।

WhatsApp Image 2020-11-24 at 10.02.37 AM.jpeg

प्रति 10 लाख पर जांचों (टीपीएम) की संख्‍या बढ़कर 96,871 हो गई है।

WhatsApp Image 2020-11-24 at 10.08.06 AM.jpeg

 

पिछले कुछ सप्‍ताह में सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट का रूख जारी है।

पिछले 24 घंटों में 42,314 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।

सक्रिय मामलों की संख्‍या गिरकर 4,38,667 पर आ गई है। भारत के कुल सक्रिय मामलों में मौजूदा सक्रिय मामलों का प्रतिशत 4.78 है, जोकि गिरावट का रूख दर्शाता है।

रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.76 प्रतिशत हो गई है। आज की तिथि पर कुल 86,04,955 रोगी ठीक हो चुके हैं।

नये ठीक हुए रोगियों में से 75.71 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से है। 

दिल्‍ली ने एक दिन में रोगियों के ठीक होने के सर्वाधिक मामले दर्ज किए हैं, जोकि 7,216 है। केरल में 5,425 लोग ठीक हुए हैं और महाराष्‍ट्र में 3,729 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

WhatsApp Image 2020-11-24 at 9.57.32 AM.jpeg

नये मामलों में 77.04 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से है। 

दिल्‍ली में प्रतिदिन लगातार सर्वाधिक नये मामले दर्ज किए जा रहे है और इनकी संख्‍या 4,454 है। महाराष्‍ट्र में प्रतिदिन 4,153 नये मामले दर्ज किए गए हैं।

WhatsApp Image 2020-11-24 at 9.57.32 AM (1).jpeg

पिछले 24 घंटों में 480 मामलों में रोगी की मौत हो गई है।   

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 73.54 प्रतिशत नई मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्‍ली में प्रतिदिन सबसे अधिक 121 मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल में 47 और महाराष्‍ट्र में 30 मौतें प्रतिदिन हुई हैं।

****

एमजी/एएम/एसएम/जीआरएस


(Release ID: 1675268) Visitor Counter : 337