प्रधानमंत्री कार्यालय

विश्व शौचालय दिवस पर भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को मजबूत करता है: प्रधानमंत्री


स्वच्छ शौचालय ने स्वास्थ्य से जुड़े जबरदस्त लाभ दिए हैं, साथ ही गरिमा दी है, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को गरिमा प्रदान की है: प्रधानमंत्री

Posted On: 19 NOV 2020 1:41PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व शौचालय दिवस पर कहा कि राष्ट्र सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को मजबूत करता है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “विश्व शौचालय दिवस पर, भारत #टॉयलेट4ऑल (सबके लिए शौचालय) के अपने संकल्प को मजबूत करता है। पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों भारतीयों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने की एक अनूठी उपलब्धि हासिल हुई है। इसने स्वास्थ्य से जुड़े जबरदस्त लाभ दिए हैं, साथ ही गरिमा दी है, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को गरिमा प्रदान की है।”

****

एमजी/एएम/पीके/डीसी


(Release ID: 1674012) Visitor Counter : 372