प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने ‘ईद-उल-अजहा’ के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 01 AUG 2020 9:11AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ईद-उल-अजहा’ के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,

‘‘ईद मुबारक!

ईद-उल-अजहा’ पर बधाई। मैं यह मंगल-कामना करता हूं कि यह दिन हमें एक न्याययुक्त, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करे। समाज में भाईचारे एवं करुणा की भावना और भी अधिक जागृत हो।’’   

***

एसजी/एएम/आरआरएस- 6767                         


(रिलीज़ आईडी: 1642786) आगंतुक पटल : 392
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam