कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पेंशनभोगियों के साथ वेबिनार का आयोजन किया


एम्‍स के वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों ने भी विशेषज्ञ सलाह प्रदान की

Posted On: 09 APR 2020 4:15PM by PIB Delhi

कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई के उपायों के तहत पेन्‍शन एवं पेन्‍शनभोगी कल्‍याण विभाग (डीओपीपीडब्‍ल्‍यू) ने जागरूकता फैलाने और कोविड-19 से संबंधित मामलों पर आज केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आज वेबिनार आयोजित किया। इसवेबिनार में22 शहरों के लगभग 100 पेन्‍शनभोगियों ने डॉ रमनदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स और डॉ प्रसूनचटर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर जेरिएट्रिक मेडिसिन, एम्स के साथ बातचीत की।इन विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के फैलने, वर्तमान स्वास्थ्य परिदृश्य, एहतियाती उपायों के साथ क्‍या करें और क्‍या न करें तथा उपचारात्मक नियमों के बारे में विस्तार से बताया।प्रश्नोत्तर सत्रों के दौरानदेश के विभिन्न हिस्सों के कई पेन्‍शनभोगियों ने अपनी चिंताएं सामने रखीं, जिनके बारे में डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ प्रसून चटर्जी ने विस्तृत समाधान बताए।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ACT3.jpg

 

डॉ जितेंद्र सिंह ने पेन्‍शनभोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी के कारण बुजुर्गों में मृत्यु दर अधिक है और कम उम्र के लोगों में रुग्णता अधिक है। हालांकि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण वृद्ध लोग कोविड- 19 से प्रति ज्‍यादा असहाय हैं। स्वच्छता की अच्छी पद्धतियां इस महामारी से लड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने पेन्‍शनभोगियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया जो कोविड- 19 के बारे में उपयुक्‍त अद्यतन जानकारी प्रदान करता है और आपको कोविड -19 से ग्रसित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के बारे में भी सचेत करता है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002DHXY.jpg

उन्होंने डॉक्टरों की कोरोना योद्धाओं के रूप में की सराहना की, जो लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी क्षमता से भी बढ़कर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पेन्‍शनभोगियों को आश्वासन दिया कि भारत का स्वास्थ्य क्षेत्र अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अपना विस्तार कर रहा है और भारत सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी आवश्यक वस्‍तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी हरसंभव कार्रवाई कर रही है।

डॉ रणदीप गुलेरिया, निदेशक एम्स और डॉ प्रसून चटर्जी, एसोसिएट प्रोफेसर जेरिएट्रिक मेडिसिन द्वारा प्रदान की गई बहुमूल्य जानकारी के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए श्री रुचिर मित्तल, डीएस/डीओपीपीडब्ल्यू ने धन्यवाद प्रस्‍ताव के साथ सत्र का समापन किया।

 

<><><><><>

एएम/आरके


 



(Release ID: 1612589) Visitor Counter : 240