प्रधानमंत्री कार्यालय
जनता कर्फ्यू एक लंबी लड़ाई की महज एक शुरुआत है: प्रधानमंत्री
प्रविष्टि तिथि:
22 MAR 2020 9:46PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार कई ट्वीट कर कहा है कि यह कोविड-19 के खिलाफ एक लंबी लड़ाई की महज एक शुरुआत है और अभी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। उन्होंने लोगों को आत्मतुष्टि के प्रति आगाह किया और कहा कि इसे सफलता न मानें और इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। उन्होंने आगे कहा, ‘आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं और अगर हम निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।’
प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, वहां घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी न हो तो अन्य क्षेत्रों में भी बाहर निकलने से परहेज करें।
********
एएम/एसकेसी
(रिलीज़ आईडी: 1607656)
आगंतुक पटल : 422
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Telugu
,
English
,
Marathi
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam