मंत्रिमण्डल
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और थाईलैंड के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
12 JUN 2019 8:10PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय विज्ञान के क्षेत्र में भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है।
समझौता ज्ञापन की व्यवस्थाओं के जरिए दोनों देशों के बीच विज्ञान के क्षेत्र में परस्पर साझी गतिविधियों, प्रशिक्षण और विज्ञान से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं के संयुक्त उपयोग से मानव संसाधन विकास और विज्ञान की नई खोज का मार्ग का प्रशस्त होगा। समझौता ज्ञापन पर नवंबर 2018 में हस्ताक्षर किए गए थे।
********
आर.के.मीणा/एमकेएम/एएम/एमएस/एसके-1555
(रिलीज़ आईडी: 1574298)
आगंतुक पटल : 114