प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted On: 16 DEC 2023 9:39PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शाही परिवार, राजनेताओं और कुवैत के लोगों को अपनी संवेदना व्यक्त की है।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

''महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। हम शाही परिवार, राजनेताओं और कुवैत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

*****

एमजी/एआर/एसएस/डीवी



(Release ID: 1987360) Visitor Counter : 193