स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
कोविड-19 पर अपडेट
डा. हर्ष वर्धन ने भारत का पहला मोबाइल आई-लैब (संक्रामक रोग नैदानिक प्रयोगशाला) लॉन्च किया
रिकवरी दर सुधर कर 52.96 प्रतिशत तक पहुंची
Posted On:
18 JUN 2020 4:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कोविड-19 की परीक्षण की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भारत का पहला मोबाइल आई-लैब (संक्रामक रोग नैदानिक प्रयोगशाला) लांच किया। इसे देश के सुदूर, आंतरिक एवं दुर्गम हिस्सों में तैनात किया जाएगा और इसकी क्षमता सीजीएचएस दरों पर प्रति दिन 25 कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण, 300 ऐलिसा जांच/प्रति दिन, टीबी, एचआईवी, आदि के लिए अतिरिक्त जांचों की होगी। संक्रामक रोग नैदानिक प्रयोगशाला (आई-लैब) कोविड कमान कार्यनीति के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, 7390 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 1,94,324 रोगी कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर सुधर कर 52.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वर्तमान में, 1,60,384 सक्रिय मामले चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत हैं।
सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 699 एवं निजी क्षेत्र के प्रयोगशालाओं की संख्या बढ कर 254 (कुल 953) हो गई है। विवरण इस प्रकार है:
रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 540 (सरकारी: 349 एवं निजी: 191)
ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 340 (सरकारी: 325 एवं निजी:15)
सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 73 (सरकारी: 25 एवं निजी: 48)।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,65,412 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल 62,49,668 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशानिर्देशों एवं परामर्शियों पर प्रमाणित और अद्यतन जानकारी के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA. का अवलोकन करें।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्नों को technicalquery.covid19[at]gov[dot]in पर तथा अन्य प्रश्नों को ncov2019[at]gov[dot]in और @CovidIndiaSeva. पर भेजा जा सकता है।
कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 या 1075 (टोल फ्री) पर काल करें। कोविड-19 पर राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf. पर उपलब्ध है।
एसजी/एम/एसकेजे/डीसी
(Release ID: 1632343)
Visitor Counter : 413
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam